विधानमंडल के बजट सत्र के 20वें दिन बुधवार को पुलिस अधिनियम बिल 2021 के विरोध में जबरदस्त हंगामा हुआ है। 4 बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया। DM और SSP के साथ धक्का-मुक्की की गई । चैंबर के पास विपक्ष के विधायक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर फेंकने लगे। जिसमें मकदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए हैं। इसके तत्काल बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन सदन की कार्यवाही 3 से 4 मिनट ही चल सकी।
स्पीकर के चैंबर के बाहर पुलिस बल तैनात
कार्यवाही शुरू होने के बाद डॉ. प्रेम कुमार सभापति बने। इसके बाद विपक्ष के करीब 12-13 विधायक वेल के पास पहुंच गए और बिल फाड़ दिया। फिर कार्यवाही को 5:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा चैंबर में ही बैठे हुए हैं। बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।