MP के 3 शहरों में रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती रही। इंदौर और जबलपुर में दोपहर बाद पुलिस ने अपने तेवर और सख्त कर लिए। इंदौर में बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के वाहनों की पुलिस ने हवा निकाल दी। जबलपुर में जुर्माने से बचने के लिए लोगों ने झोला और बनियान काे ही मास्क बना लिया। वहीं, भोपाल में थोड़ी ढील दिखी। सुबह की तरह दोपहर और उसके बाद भी लोग अपने निजी वाहनों से आते-जाते रहे। हालांकि तीनों शहरों में मेडिकल और अस्पतालों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। छिंदवाड़ा में भी लोगों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे।
सुबह के समय दूध सप्लाई के लिए छूट मिली हुई थी। सब्जी के ठेले तक शहर में नहीं चलने दिए गए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने का फायदा भी वाहन चालकों ने उठाया। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को दोगुना किराया देना पड़ा। इंदौर के रीगल चौराहे पर बेवजह सड़क पर निकले एक युवक को पुलिस ने डंडा मारकर घेर भेजा। बाद में दोपहर बाद पुलिस की सख्ती में कमी आई। निजी वाहनों से लोगाें की आवाजाही शुरू हो गई।