महराजगंज की सिसवा सीट पर लड़ाई रोचक हो गई है. इस सीट पर बीजेपी को विपक्षियों के साथ ही अपने ही दल के बागियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह और युवा अजय श्रीवास्तव निर्दल ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सिसवा विधानसभा सीट सबसे हॉट हो गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विरोधियों से ज्यादा अपने बागी उम्मीदवारों से परेशान है. नतीजा यह है कि अपने बागी के धुंआधार वर्चुअल प्रचार प्रसार से पार्टी के होश उड़ गए हैं और अपनी जीती हुई सीट बचाने में भाजपा असहज दिख रही है.
बागी उम्मीदवारों में यहां समाजवादी पार्टी से भाजपा में घर वापसी किए पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह हैं, जो डेढ़ दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. इसके अलावा सिसवा विधानसभा में मजबूत पकड़ रखने वाले युवा नेता अजय श्रीवास्तव टिकट नहीं मिलने पर निर्दल ताल ठोक दिए हैं. दोनों ही बागी उम्मीदवार अपने आपको भाजपा का सिपाही बता रहे हैं.
बागी उम्मीदवार भी पार्टी की नीति, योजनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी का खुलकर विरोध कर रहे हैं. यहां कार्यकर्ताओं के वर्गीकरण को रोकने के लिए और बागी उम्मीदवारों को मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कमान खुद संभाल लिया है.