आज तक के जी 20 समिट में शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे अगले 3-4 महीने में ओपन हो जाएगा. उन्होंने इस दौरान सीएजी की रिपोर्ट पर भी सफाई दी.
आजतक जी 20 समिट में शिरकत करते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा आज भारत कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. उन्होंने कहा कि भारत जिस गति से पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उसे पूरा विश्व देख रहा है.और अब जी 20 के नेता भी यह देखेंगे.
जनवरी-फरवरी तक खुल जाएगा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे
देश में बढ़ते रोड़ नेटवर्क पर गड़करी ने कहा, 'हमारे देश में 65 लाख किमी का रोड नेटवर्क है. हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क बना रहे हैं. हमने हर हाईवे, एक्सप्रेसवे में पैसा बचाया है. आप कहीं भी जाइए, किसी बीजेपी कार्यकर्ता से नहीं बल्कि आम आदमी आदमी और ड्राइवर से पूछिए, वो आपको सड़क नेटवर्क में हुए काम के बारे में बताएगा... मैं दिल्ली के आसपास ही 65 हजार करोड़ रुपये के प्रोजक्ट कर रहा हूं. जनवरी-फरवरी तक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे खुल जाएंगा और इसमें आपका सफर 12 घंटे में पूरा हो जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक रोड का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है. हर जगह आपको काम दिखेगा. अमृतसर से भावनगर का प्रोजक्ट बहुत बड़ा है. ये रोड मनाली से शुरू होगी. अटल टनल से शुरू होने के बाद पांच टनल होंगे. वहां से हम लेह लद्दाख आएंगे, वहां से जोजिला टनल आएंगे, वहां से एक और टनल होते हैं आप श्रीनगर आएंगे.'
पड़ोसी देशों के लिए भी बना रहे हैं सड़क
गडकरी ने कहा, 'सूरत से नासिक, नासिक से अहमनगर और वहां से सोलापुर तक हम एक नया ग्रीन हाइवे तक बना रहे हैं. हम म्यायमार , बंग्लादेश, भूटान के लिए रोड बना रहे हैं. हम नेपाल के लिए भी रोड बना रहे हैं. हम अपने पड़ोसी देशों के लिए भी रोड बना रहे हैं.'
सीएजी रिपोर्ट पर दी सफाई
द्वारका एक्सप्रेस हाइवे पर सीएजी की रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह 29 किमी का हाइवे है...इसमें 6 लेन टनल है. इसके टेंडर जो निकाले गए थे वो 206 करोड़ प्रति किलोमीटर था. इस पूरे प्रोजक्ट में हमने 12 फीसदी खर्च कम किया है. ये पूरा 563 किमी की सिंगल लेन सड़क है. आप से लेकर विपक्ष के नेताओं को मेरा आह्मन है कि आप एक बार सिद्ध कर दीजिए कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है, तो मैं आप जो कहेंगे मैं कर दूंगा. मुझे मोदी जी के नेतृत्व में 50 लाख करोड़ का काम करने का करने का मौका मिला, अगर कही भी भ्रष्टाचार मिलता है. तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं. इस एक्सप्रेसवे में तीन स्तरीय इंटरचेंज हैं. इसके लिए तो हमें सीएजी द्वारा सर्टिफिकेट देना चाहिए.'
गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे 563 किमी सिंगल लेन सड़क है. अगल डबल लेन काउंट करेंगे तो यह इसका आधा हो जाएगा. मैं दिल्ली में 65 हजार करोड़ का काम कर रहा हूं. द्वारका एक्सप्रेस हाईवे अगले 3 -4 महीने में खुल जाएगा. लोग इसे 100 साल तक नहीं भूल पाएंगे.
ई व्हीकल का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि, 'आप अगर पेट्रोल और डीजल की गाड़ी की में महीने का 28 या 30 हजार खर्च करते हैं तो इलेक्ट्रिक गाड़ी पर आप 2 हजार रुपये खर्च होते हैं. आने वाले दिनों में भी ई व्हीकल की कीमतें कम होंगी.'
पराली से बन रहा है ईंधन
दिल्ली में पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर गडकरी ने कहा, 'मैं चुनाव देखकर काम नहीं करता, रोड बनते हैं तो लोग खुद ही पब्लिसिटी करते हैं. पानीपत में इंडियन ऑयल ने प्लांट डाला है जहां पराली से एक लाख लीटर इथेनॉल बनता है और पहले डेढ़ सौ टन बायो विटामीन बना रहे थे.अब पर बायो एविएशन फ्यूल बना रहे हैं जो हवाई जहाज में डलती है. पराली से पंजाब, हरियाणा औऱ यूपी में अब 135 प्लांट बन रहे हैं और पराली से सीएनजी से पीएनजी बना रहे हैं. ..दिल्ली से 30 लाख टन कचरा हमने कम किया जिसका प्रयोग रोड बनाने में किया और दिल्ली का कचरा कम किया. '