तेज वैक्सीनेशन और कोरोना के गिरते ग्राफ से राहत मिल ही रही थी कि कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है. रविवार को एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में अब एक बार फिर से लॉकडाउन लगने का अंदेशा भी होने लगा है. हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि फिलहाल लॉकडाउन की गुंजाइश नहीं है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में पाबंदियां केंद्र और सीएम उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर देश में क्या कुछ हो रहा है