ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया रूप अब कई देशों में फैल चुका है और इसमें दक्षिण कोरिया भी अब शामिल हो गया है। यहां लंदन से लौटे तीन नागरिकों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी के मुताबिक, 22 दिसंबर को लंदन से तीन नागरिक दक्षिण कोरिया लौटे हैं और उनमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दरअसल, कोरोना के इस नए स्ट्रेन को विशेषज्ञों ने 70 फीसदी अधिक संक्रामक और घातक भी बताया है। हाल ही में विशेषज्ञों ने ये चेतावनी दी थी कि यह नया वायरस बच्चों और युवाओं को ज्यादा अपना शिकार बना रहा है।
कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी के मुताबिक, रविवार रात तक दक्षिण कोरिया में कोरोना के 808 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि इसे यहां अब तक का सबसे कम आंकड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले बीते शुक्रवार को यहां कोरोना के 1,241 मामले सामने आए थे।