सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एम सीरीज के तहत भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। खबर है कि एम सीरीज के तहत सैमसंग Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। सैमसंग Galaxy M51 रूस की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। Galaxy M51 में 7000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज के सभी फोन को बड़ी बैटरी के साथ ही पेश किया है।
कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एम31एस को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M51 में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा।
कहा जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिल सकता है जिसके साथ 8 जीबी की रैम मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 110 मिलेगा।
Galaxy M51 की लॉन्चिंग जून में ही होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण प्रोडक्शन नहीं हुआ है और अब फोन को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब होगी। संभव है कि गैलेक्सी एम सीरीज का यह फोन सबसे महंगा फोन हो।