1 साल बाद एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार कोरोना की चपेट में आ गया है। बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 1400 अंक गिर कर 48,112 पर आ गया है। इस वजह से मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपए की भारी कमी आई है। 15 मिनट में ही बाजार ने पूरी तरह से माहौल बिगाड़ दिया। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 69 हजार 914 मामले सामने आए।
पिछले साल कोरोना की वजह से 23 मार्च से बाजार में गिरावट दिखी थी। तब सेंसेक्स अपने निचले स्तरपर 25,800 पर पहुंच गया था। हालांकि, वहां से यह रिकवर कर 52 हजार तक गया, पर पिछले कुछ दिनों से यह गिरावट में है। आज यह 48,112 पर पहुंच गया है।
आज की गिरावट में प्रमुख योगदान बैंकिंग सहित भारी शेयरों के रहे हैं। सरकारी बैंकों के शेयरों में 10% की गिरावट आई तो प्राइवेट बैंक के शेयर भी 6% तक टूटे हैं। हालांकि फार्मा शेयरों ने अपनी बढ़त कायम रखी है।