बाजार को बजट से सपोर्ट मिला था और इसके चलते 2 सप्ताह से आ रही गिरावट से यह निकल पाया था. अब फिर से घरेलू बाजार पर ग्लोबल प्रेशर हावी होने लगा है. आज एशियाई बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में हैं.
घरेलू शेयर बाजार को इस सप्ताह बजट से मिला सपोर्ट अब समाप्त होने लगा है. इसके चलते बाजार फिर से ग्लोबल ट्रेंड के इशारे पर चलने लगा है. गुरुवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने 4 दिनों की तेजी खो दी.
बाजार पर पहले से ही प्रेशर के संकेत दिख रहे थे. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स करीब 70 अंक गिर गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 115 अंक से ज्यादा गिरकर 59,450 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. एनएसई निफ्टी 0.21 फीसदी के नुकसान के साथ 17,750 अंक से नीचे आ चुका था.
इससे एक दिन पहले बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 695.76 अंक (1.18 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,558.33 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 203.15 अंक (1.16 फीसदी) चढ़कर 17,780 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को बजट के दिन बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 13 सौ अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद 848.40 अंक (1.46 फीसदी) चढ़कर 58,862.57 अंक पर और निफ्टी 237 अंक (1.37 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,576.85 अंक पर रहा था.
बुधवार को अमेरिका बाजार वॉल स्ट्रीट में लगातार चौथे दिन तेजी रही. हालांकि इसके बाद भी आज एशियाई बाजार गिरावट में हैं. जापान में सर्विस सेक्टर में 5 महीने की सबसे तेज गिरावट के चलते 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी चढ़ा हुआ है. घरेलू बाजार पर आज बाहरी ट्रेंड का असर देखने को मिल रहा है.
आज कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं. इन कंपनियों में आईटीसी, टाइटन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, गेल, कल्याण ज्वेलर्स जैसे नाम शामिल हैं. दिन के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के परिणाम से भी बाजार पर कुछ असर देखने को मिल सकता है.