श्रीलंका ने भारत को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। आखिरी टी-20 में श्रीलंकाई टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 81 रन ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने 15वें ओवर में 82 रन बनाकर मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया। मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने नीतीश राणा और राहुल चाहर के विकेट लिए। नीतीश को उन्होंने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया। यह कैच शनाका ने एक हाथ से डाइव लगाकर पकड़ा।
वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन पूरी श्रीलंकाई टीम से बात करते दिखे। उन्होंने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिए। श्रीलंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसे में धवन जैसे सीनियर प्लेयर की टिप्स उन्हें मदद कर सकती है। पहले टी-20 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को अपना बैट गिफ्ट किया था।