चार मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से पटकने के बाद अब भारत की निगाहें टी-20 श्रृंखला पर है। टेस्ट सीरीज में भले ही इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए हो, लेकिन फटाफट क्रिकेट में मुकाबला टक्कर का होगा। गेंद के रंग बदलने से इंग्लैंड की किस्मत भी बदल सकती है। कप्तान इयोन मॉर्गन के टीम में जुड़ने से खिलाड़ियों में जोश भी आया होगा।
कहां खेला जाएगा?
मैच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। सिर्फ पहला मुकाबला ही नहीं बल्कि पूरी टी-20 सीरीज भी यहीं होगी। अंतिम दो टेस्ट मुकाबले भी दुनिया के इसी सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। तब पिच को लेकर जमकर किचकिच हुई थी। ऐसे में क्यूरेटर्स ने फटाफट मुकाबलों के लिए किस तरह तैयारी की है, देखना होगा।
कितने बजे होगी दोनों टीमों में टक्कर?
दिन-रात्रि मैच होने की वजह से भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। स्टेडियम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फैंस को भी अनुमति मिली है। टिकट की कीमतें 500 से लेकर 10 हजार के बीच हैं, जिन्हें बुक माय शो एप्प से भी खरीदा जा सकता है।