ताऊ ते तूफान:गुजरात में तबाही मचाकर तूफान कमजोर पड़ा
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात को डराने के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह अब कमजोर पड़ता जा रहा है। जल्द ही इसके डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।
गुजरात के कई जिलों में इसके असर से सोमवार रात और मंगलवार को भारी बारिश हुई है। तेज हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और मकान गिर गए। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के डीजी एसएन प्रधान का कहना है कि तूफान का सबसे खराब दौर गुजर गया है।
बुधवार सुबह भावनगर पहुंचेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह राज्य के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह भावनगर पहुंचेंगे और इसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर से दीव और सौराष्ट्र के जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
गुजरात में 7 की मौत, 2400 गांवों में बिजली नहीं
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से 40 हजार पेड़ गिर गए हैं और 16,500 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। 2400 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं है। 122 कोविड हॉस्पिटल में भी पावर सप्लाई में दिक्कत हुई है। राज्य में 7 लोगों की मौत हुई है।
तूफान की वजह से बने हालात को देखते हुए राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, अब 20 मई से दोबारा टीके लगने शुरू होंगे।
महाराष्ट्र में 6 हजार से ज्यादा गांव प्रभावित
ताऊ ते से 3 दिन में 5 राज्यों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 11 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इनमें रायगढ़ जिले से 4, रत्नागिरी और ठाणे से 2-2, सिंधुदुर्ग और धुले जिले से 1-1 शामिल हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई है।
तूफान से महाराष्ट्र में 6 हजार 349 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। इससे पहले सोमवार और रविवार को तूफान की वजह से कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हुई थी। वहीं गोवा और तमिलनाडु में 2-2 लोगों की जान गई थी।