देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। पहले रोजाना 2 लाख से ज्यादा मामले आ रहे थे, तो अब ये आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है। रोज होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। और बहुत सी मौतें तो ऐसी हैं जो सरकारी रिकॉर्ड में भी नहीं आ रही हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है, श्मशान में वेटिंग है तो कब्रिस्तान भी भर गए हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं आने वाले 15 दिन बेहद गंभीर हैं।
देश में गंभीर होते कोरोना के हालात के बीच राज्य सरकारों ने कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू और वीक एंड कर्फ्यू जैसे इंतजाम शुरू किए हैं। 10 ग्राफिक्स से समझिए देश में कोरोना के कहर की मौजूदा स्थिति...
देश में हर रोज दो लाख से ज्यादा केस
पिछले चार दिन से देश में रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। 14 अप्रैल को देश में 1.99 लाख से ज्यादा केस आए। 15 अप्रैल को पहली बार देश में 2 लाख से ज्यादा केस आए। 15 अप्रैल को नए केस में 17 हजार का इजाफा हुआ तो 16 अप्रैल को 18 हजार का इजाफा हुआ और कुल 2.34 लाख से ज्यादा केस आए।
लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.45 करोड़ से ज्यादा हो गई है। एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़कर 16.79 लाख से ज्यादा हो गया है। ये कुल मरीजों का 11.56% है।