आज सौहरखा गाँव में भारतीय किसान संगठन के बैनर तले नौएडा प्राधिकरण की गलत नितियों के विरोध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्रह्म सिह यादव व संचालन रवि यादव ने किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए रतनपाल सिह यादव ने कहा की गलत अधिग्रहण की जाँच करने के बजाएँ नौएडा प्राधिकरण के अधिकारी बैक लिज करने के नाम पर अपनी पिछली गलत नितियों पर पर्दा डालना चहाते है। इस मामले को एक बार फिर नौएडा आ रहे मुख्य मंत्री से मिलकर प्राधिकरण के अधिकारीयों की कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा व आबादी का गलत अधिग्रहण करने वाले एक दर्जन से अधिक अधिकारीयों की सुची मुख्य मंत्री को सौपी जाएगी।
इस मौके पर परविन्द्र यादव ने कहा की आज नौएडा का किसान अपने आप को ठगा सा महशुस कर रहा है जहा मुख्य मंत्री के गलत अधिग्रहण की जाँच के आदेश को ही प्राधिकरण के अधिकारी नजर अंदाज कर रहे है और जन प्रतिनिधि उस पर मोन साधे बैठै हो तो सोचने वाली बात है कि आम जनता की सुनवाई किस तरह होगी।भारतीय किसान संगठन प्राधिकरण कि नितियों को बर्दाशत नही करेंगा जल्दी ही एक रणनिती बनाकर प्राधिकरण के अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वही किसानों ने चिल्ला बाॅर्डर पर किसानो का समर्थन करने की जैसे ही घोषणा की तत्काल सुचना पाकर मौके स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर ने किसानों को समझा बुझाकर उनसे गलत अधिग्रहण की जाँच कराने का ज्ञापन लेकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया इस मौके पर धरमपाल प्रधान सुंदर सिकंदरपुर, आदेश यादव, हिमांशु त्यागी रवि यादव पवन, आकाश गुर्जर, सोनू यादव, सौरभ मुखिया मन्नू पंडित, मनीष यादव युवराज नितिन ,नीतीश विवेक मौर्य, बाला चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे