पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में उभर रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 मार्च से पहाड़ों में जहां बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बादलों के जमकर बरसने के आसार बन रहे हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा, पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में 5 मार्च की रात से और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों में 6 मार्च की रात से जोर पकड़ेगा। इसके असर के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 6 और 7 मार्च को भारी बर्फबारी व बारिश के संकेत बन रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 6 मार्च और 7 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 मार्च को यह पूरी तरह प्रभावी साबित होगा। इस दौरान इन सभी राज्यों में 6 और 7 मार्च को बर्फबारी व बारिश के अलावा बिजली कड़कने के साथ तूफानी हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पंजाब में 6 और 7 मार्च को, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को तूफानी हवाओं व बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना है।