कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) की दस्तक ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. कोरोना का ये वैरिएंट अब तक 23 देशों में फैल गया है. इसमें अमेरिका भी शामिल है. चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका के कैलिफॉर्निया में जो शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित हुआ है, उसे कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) के चीफ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि 23 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं. मामले बढ़ने के साथ इन देशों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है.