दिल्ली से मुरथल ढाबे पर खाना खाने जा रहे इंजीनियरों और एक छात्रा समेत पांच दोस्तों की कार जीटी रोड पर मुरथल स्थित पहलवान ढाबे के सामने व्यक्ति को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइजर से टकराने के बाद कार दिल्ली-पानीपत लेन से पानीपत-दिल्ली लेन पर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में युवती समेत चार दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में दीप विहार निवासी तुषार गुप्ता (23), दिल्ली के जीटीके डिपो निवासी मेघा खत्री (23), रोहिणी सेक्टर-11 ई-2 निवासी वैभव सकराल (23), रोहिणी सेक्टर-9 के परवाना विहार निवासी शुभम शर्मा (23) व रोहिणी के सेक्टर-14 में बंदा बहादुर अपार्टमेंट निवासी ज्योत स्वरूप (24) शनिवार देर रात दिल्ली से मुरथल के सुखदेव ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे।
ज्योत स्वरूप ने पुलिस को बताया कि सभी शुभम की ग्रांड आई-10 कार में सवार थे। शुभम कार चला रहा था और मेघा उसके साथ बैठी थी। पिछली सीट पर बाकी दोस्त बैठे थे। जब वह मुरथल से आगे पहलवान ढाबे के सामने पहुंचे तो कार के सामने से एक व्यक्ति सड़क पार करने लगा।
उसे देखकर शुभम उसे बचाने का प्रयास करने लगा और कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार पानीपत-दिल्ली लेन पर पहुंच गई और तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार वैभव, मेघा, शुभम व तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ज्योत स्वरूप घायल हो गया। राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ज्योत स्वरूप के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो इंजीनियर, एक कोचिंग सेंटर संचालक और एक छात्रा की मौत
सड़क हादसे में मरने वालों में शुभम व वैभव इंजीनियर थे, जो आईटी कंपनी में नौकरी करते थे। तुषार गुप्ता अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे तो मेघा पीजी की पढ़ाई कर रही थी।
जीटी रोड पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवती समेत चार दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।