Ind vs West Indies 2nd Test: कोहली-अश्विन ने ली विंडीज गेंदबाजों की खबर, पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे दिन रिकॉर्ड्स की बारिश

Ind vs West Indies 2nd Test: कोहली-अश्विन ने ली विंडीज गेंदबाजों की खबर, पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे दिन रिकॉर्ड्स की बारिश

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच की पहली पारी में 438 रन बनाए. दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली और आर. अश्विन ने अपने प्रदर्शन से समां बांध लिया. किंग कोहली ने 121 रनों की यादगार पारी खेली, वहीं अश्विन ने बहुमूल्य 56 रनाए.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन (21 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 और डेब्यू मुकाबला खेल रहे किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल रहे, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया.

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर किया. दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली और आर. अश्विन ने अपने प्रदर्शन से समां बांध लिया. कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए कुल 121 रनों की पारी खेली. वहीं आठवें क्रम पर बैटिंग के लिए उतरे अश्विन ने 56 रन बनाकर भारत को चार सौ रनों के पार पहुंचाने में मदद की. कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां इंटरनेशनल शतक लगाया, जबकि अश्विन के टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी रही.

दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र पूरी तरह किंग कोहली के नाम रहा. 87 रनों के स्कोर से दिन की शुरुआत करने वाले कोहली ने केमार रोच की गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. विदेशी धरती पर दिसंबर 2018 (पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद कोहली का यह पहला शतक रहा.

कोहली ने जैक्स कैलिस की इस मामले में बराबरी की

विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाया. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज अपने 500वें मुकाबले 50 रन भी नहीं बना पाया था. इससे पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी.

कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12वां शतक था और वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जैक्स कैलिस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (13) के नाम है. टेस्ट मैच में नंबर-चार पोजीशन बैटिंग करते हुए कोहली का यह 25वां शतक भी रहा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक

13- सुनील गावस्कर (भारत)

12- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)

12- विराट कोहली (भारत)

11- एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)

कोहली को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोहली खिलाफ ऑफ स्टंप के आस-पास मुश्किल गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली ने गेम की शानदार समझ दिखाते हुए आक्रामक शॉट खेलने की जगह एक और दो रन दौड़ कर लेने पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 77 रन दौड़ कर लिए और 11 में से नौ चौके ऑफ साइड की तरफ लगाए. दूसरे छोर से जडेजा ने भी उनका शानदार साथ दिया. उन्होंने कोहली का शतक पूरा होने के थोड़ी देर के बाद टेस्ट करियर का अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया.







  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M