Breaking News:

Paytm से बाहर हुआ दुनिया का दिग्‍गज निवेशक... 600 करोड़ रुपये का झेलना पड़ा नुकसान

Paytm से बाहर हुआ दुनिया का दिग्‍गज निवेशक... 600 करोड़ रुपये का झेलना पड़ा नुकसान

पेटीएम के आईपीओ के जरिए 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाली वॉरेन बफेट की कंपनी ने अब Paytm से अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेच दी है. इसने ओपेन मार्केट के जरिए अपनी 2.46 फीसदी हिस्‍सेदारी बेची है.

पेटीएम के शेयर लिस्‍ट होने के बाद नुकसान पर हैं. नवंबर 2021 के बाद से इसके शेयर 42 फीसदी से ज्‍यादा डाउन हैं. अब इस कंपनी में पैसा लगाने वाले दुनिया के दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffet) ने अपने कदम हटा लिए हैं. वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathway) ने फिनटेक प्रमुख कंपनी Paytm से अपनी पूरी हिस्‍सेदारी ओपेन मार्केट के जरिए 1,370 करोड़ रुपये में बेच दी है. इसमें वॉरेन बफेट (Warren Buffet)  की कंपनी को 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डाटा के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathway Inc) ने शुक्रवार को बल्‍क डील में पेटीएम के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जिसका एवरेज प्राइस 877.29 रुपये प्रति शेयर था. एक्‍सचेंज डाटा के मुताबिक, सितंबर 2023 तक विजय शेखर शर्मा की पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) में बर्कशायर की बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स की 2.46 फीसदी की हिस्‍सेदारी थी. वर्कशायर हैथवे ने इसमें पांच साल पहले निवेश किया था.  

किसने खरीदा वॉरेन बफेट की हिस्‍सेदारी वाला शेयर 

सीएनबीसी टीवी18 ने बताया कि उसने Paytm में 2,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था. साल 2021 में पेटीएम का आईपीओ आया था, उस दौरान वॉरेन बफेट की कंपनी ने पेटीएम आईपीओ के जरिए 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वॉरेन बफेट की कंपनी की ओर से अभी बेची गई हिस्‍सेदारी में कॉप्‍थॉल मॉरीशस इंवेस्‍टमेंट ने 75.75 लाख शेयर और घिसालो मास्‍टर फंड एलपी ने 42.75 लाख शेयर हासिल किए, जो Paytm में क्रमश: 1.19 प्रतिशत और 0.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. यह 877.20 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए. अन्‍य खरीदारों की डिटेल सामने नहीं आई है. 

ये पेटीएम के सबसे बड़े शेयरधारक 

बर्कशायर के बाहर निकलने से पहले जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप (Softbank Group) ने हिस्‍सेदारी में कटौती की थी, जबकि चीन के अलीबाबा ग्रुप ने अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेची थी. सितंबर में पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि वह अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तैयार हैं. वह Paytm के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए. 

इतना गिर चुके हैं पेटीएम के शेयर 

गौरतलब है कि पेटीएम के शेयर शुक्रवार को 3.08 फीसदी गिरकर 895 रुपये प्रति शेयर पर थे. एक महीने के दौरान इसके शेयर 2.35 फीसदी गिए हैं. वहीं आईपीओ आने के बाद से पेटीएम के शेयर 42.66%  गिर चुके हैं. हालांकि इसने छह महीने के दौरान 25 फीसदी से ज्‍यादा और वाईटीडी के दौरान 68 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले पैसा लगाने वालों को 92.39 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M