पंजाब निकाय चुनाव के परिणाम बुधवार को आ गए। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं मिली। भाजपा को जिन सीटों पर जीत मिली हैं, उनमें श्री मुक्तसर साहिब की भी एक सीट शामिल है। एक सीट मिलने के बावजूद जिले के भाजपाई खुश हैं।
मुक्तसर नगर काउंसिल चुनाव में भाजपा को वार्ड नंबर 26 से एक ही सीट पर विजय प्राप्त हो सकी है लेकिन भाजपाई खुश हैं। इस सीट की जीत को लेकर भाजपा का वर्चस्व दांव पर लगा था। इस सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता सतपाल पठेला चुनाव लड़ रहे थे, जो 365 मतों से ये चुनाव जीत गए हैं।
सतपाल पठेला दो बार नगर काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं और पिछले करीब 30 वर्षों से इस वार्ड से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसलिए भाजपा के लिए इस चुनाव में ये सीट जीतना मायने रखता था। इस बार शिअद से अलग होकर चुनाव लड़ने के चलते इस सीट को जीतना भाजपा के लिए और भी जरूरी हो गया था।
चुनाव जीतने के बाद विजेता प्रत्याशी सतपाल पठेला के पुत्र व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश गोरा पठेला ने कहा कि जिन हालात में सरकार ने यह चुनाव करवाए हैं और जितनी ज्यादा गुंडागर्दी व बुरे हालात में भाजपा को इस सीट पर जीत मिली है उससे यह साबित होता है कि उनके वार्ड के लोग उनके साथ हैं। ये जीत उन लोगों की जीत है जो अमन-शांति पसंद लोग हैं। ये उन लोगों की जीत है जो पंजाब की खुशहाली के लिए काम करना पसंद करते हैं। गोरा पठेला ने इस जीत पर वार्ड के मतदाताओं व समर्थकों का आभार जताया।