शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त विल ने अपनी हरकत पर अफसोस जाहिर किया. अब उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिस रॉक से पब्लिकली माफी मांगी है. विल स्मिथ ने लिखा- ' पिछली रात एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था और उसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा.'
इस बार ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) इवेंट में अवॉर्ड्स से ज्यादा चर्चा विल स्मिथ (Will Smith) के थप्पड़ की हो रही है. एक्टर ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन पर जोक मार रहे शो के होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया था.
बस फिर क्या था, पूरी महफिल और लाइव शो के दौरान विल की इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त विल ने अपनी हरकत पर अफसोस भी जाहिर किया. अब उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिस रॉक से पब्लिकली माफी मांगी है.
विल स्मिथ ने लिखा- 'किसी भी तरह की हिंसा, जहरीली और बर्बाद करने वाली होती है. पिछली रात एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था और उसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. मेरे हिसाब से मजाक हमारे काम का हिस्सा है, पर जेडा (Will Smith Wife Jada Pinkett Smith) के मेडिकल कंडीशन पर जोक करना मेरे लिए कुछ ज्यादा हो गया, मैं उसे सह नहीं पाया और भावनात्मक होकर रिएक्ट किया.'
'मैं सार्वजनिक रूप से तुमसे माफी मांगना चाहता हूं क्रिस. मैंने अपनी सीमा पार की और मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरे एक्शंस उस शख्स के नहीं हैं जो मैं बनना चाहता हूं. प्यार और दया से भरी इस दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं.'
'मैं एकेडमी से भी माफी मांगना चाहता हूं, शो के प्रोड्यूसर्स, इवेंट में आए सभी लोग और दुनियाभर के उन लोगों से जो शो देख रहे थे. मैं विलियम्स फैमिली से माफी मांगना चाहूंगा और मेरे किंग रिचर्ड फैमिली से भी. मुझे बेहद अफसोस है कि मेरे व्यवहार ने एक शानदार चल रहे सफर में दाग छोड़ दिया.' इसी के साथ विल ने ये भी लिखा- 'मैं खुद पर अभी काम कर रहा हूं.'
विल स्मिथ के इस माफीनामे पर अभी क्रिस रॉक का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे LAPD के मुताबिक क्रिस, विल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज करना चाहते हैं.