उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of UP Legislative Assembly) शुरू हो रहा है. यह सत्र तीन दिन तक चलेगा. यूपी में अगले अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र हो सकता है.
उधर, भाजपा का जोर जहां यूपी की सत्ता में बने रहने का है. ऐसे में इस सत्र में होने वाले ऐलानों में इसका असर दिख सकता है. उधर, सपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां भी अपने अपने स्तर पर भाजपा को घेरने की कोशिश में जुटी हैं. विपक्ष कानून व्यवस्था, महंगाई, कोरोना और लखीमपुर जैसे मुद्दों पर सदन में योगी सरकार पर हमलावर नजर आ सकता है.
माना जा रहा है कि भाजपा कुछ बड़े ऐलान कर सकती है, ताकि वह अपने कोर वोटरों को साध सके. उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही रैलियों में योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में सपा की रणनीति रहेगी कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर घेरकर सरकार को बैकफुट पर लाया जाए.