एक लड़की को घर में छिपी हुई एक गुफा मिली है, जो 200 से अधिक साल पुरानी बताई जा रही है. टीचर और स्टूडेंट्स का पूरा ग्रुप अंदर गया. इन्हें जो दिखा उससे वो हैरान रह गए.
एक लड़की को अपने घर के नीचे सीक्रेट गुफा मिली है. इसकी जानकारी उसने अपने दोस्तों और टीचर को दी. फिर सभी उस गुफा के भीतर देखने गए कि आखिर वहां क्या है. गुफा को सदियों पुराना माना जा रहा है. मामला ब्रिटेन के नॉटिंगम का है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां मिली गुफा 1800 के दशक की हो सकती है, जिसका इस्तेमाल घरेलू तहखाने के तौर पर होता होगा.
ये 200 साल से अधिक पुरानी गुफा उस वक्त मिली, जब मजदूर यहां नई इमरजेंसी लाइट लगा रहे थे. जब गुफा के बारे में पता चला, तो सभी स्टूडेंट उसके भीतर देखने गए कि आखिर वहां क्या खास है. तब उन्हें एक पूरी नई फ्लोर दिखी. उन्हें सभी चार दीवारों को काटकर बनाई गई बेंच दिखीं, जिससे पता चलता है कि उनका उपयोग भोजन और पेय पदार्थ को स्टोर करने के लिए अलमारियों के रूप में किया जाता होगा.
घर में शिफ्ट होने से पहले उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था. नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी की ब्रोडकास्ट जर्नलिज्म की स्टूडेंट स्टेफनी बेनेट ने बताया किकैसे उनकी रोमांचक खोज भी डर के माहौल के बीच हुई.