हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वार्ड नंबर तीन निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। व्यक्ति पिछले कुछ समय से हृदयरोग, उच्च रक्तचाप और शुगर की बीमारी से ग्रस्त था। व्यक्ति ने पीजीआई में दम तोड़ा है। सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार बद्दी में किया गया। जानकारी के अनुसार बद्दी के वार्ड नंबर तीन सराजमाजरा निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पहले हार्ट की समस्या को लेकर बद्दी सीएचसी आया था।
वहां मौजूद डॉ. अभिनव ने व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की। व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। वहां बीती रात उसकी मौत हो गई। पीजीआई में उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी किया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में वह पाजिटिव पाया गया। उधर, बीएमओ डॉ. केडी जस्सल ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले काफी समय से हृदयरोगी और शुगर का मरीज था।
दो दिन पहले भी इमरजेंसी में उसे बद्दी सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजाआई रेफर कर दिया था। वहां उसकी मौत हो गई। मृतक का सोमवार को बद्दी में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। उसके संपर्क में आए लोगों से आईसोलेट करने को कहा गया है।