Breaking News:

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर क्या बोले अखिलेश यादव?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर क्या बोले अखिलेश यादव?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को भी इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले? जानिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक राहुल गांधी की इस यात्रा के 14 फरवरी को यूपी में प्रवेश करने की संभावना है. राहुल गांधी की यह यात्रा यूपी के करीब 20 जिलों से गुजरेगी और 11 दिन में करीब 1074 किलोमीटर दूरी कवर करेगी.

कांग्रेस ने कहा है कि इस यात्रा के लिए इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को भी न्यौता दिया जाएगा. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) इंडिया गठबंधन में साथ-साथ हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान आया है. सपा प्रमुख ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि अपने कार्यक्रम में न तो कांग्रेस ने निमंत्रण दिया है, ना ही बीजेपी ने.

कांग्रेस ने कहा है कि इस यात्रा के लिए इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को भी न्यौता दिया जाएगा. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) इंडिया गठबंधन में साथ-साथ हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान आया है. सपा प्रमुख ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि अपने कार्यक्रम में न तो कांग्रेस ने निमंत्रण दिया है, ना ही बीजेपी ने.

अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि इनवेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए जाने के दावे किए जा रहे थे, वह कहां गए? युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

अखिलेश ने यह भी दावा किया कि 2024 बदलाव का साल है. गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने यह कहा था कि यूपी में एनडीए को पीडीए ही हरा सकता है. लोकसभा चुनाव करीब हैं और सपा अब अपने इसी पीडीए के फॉर्मूले और नारे को लेकर आगे बढ़ती नजर आ रही है. अखिलेश ने पीडीए का मतलब भी बताया था. सपा के पीडीए में पी से पिछड़ा यानी ओबीसी, डी से दलित और ए से अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम है.

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M