एनिमल फिल्म में खूंखार विलेन बने बॉबी देओल की एंट्री सीन को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. गाने के दौरान शराब की ग्लास लिए बॉबी का यह सीन आइकॉनिक बन चुका है.
एनिमल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर बॉबी देओल काफी चर्चा में हैं. बॉबी आज से पहले कभी इस खूंखार अवतार में नहीं नजर आए थे, जितना उनका किरदार डरावना है. फिल्म में उनकी एंट्री भी उसी दर्जे की भी है. इरानी फोक सॉन्ग के हिंदी संस्करण में थिरकते बॉबी की एंट्री सीन कंपलीट मसाला पैकेज की तरह है.
एनिमल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर बॉबी देओल काफी चर्चा में हैं. बॉबी आज से पहले कभी इस खूंखार अवतार में नहीं नजर आए थे, जितना उनका किरदार डरावना है. फिल्म में उनकी एंट्री भी उसी दर्जे की भी है. इरानी फोक सॉन्ग के हिंदी संस्करण में थिरकते बॉबी की एंट्री सीन कंपलीट मसाला पैकेज की तरह है.
फिल्म में बॉबी के साथ उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहे सौरभ सचदेव ने इस डांस सीक्वेंस के बारे में हमसे इंट्रेस्टिंग पहलू को शेयर करते हैं. सौरभ बताते हैं,'एनिमल में बॉबी देओल की एंट्री के दौरान डांस वाला मूवमेंट काफी फेमस हो गया. शादी के सीक्वेंस एंट्री करनी थी. मैं जब सेट पर घुसा, तो इतने सारे लोगों को देखकर नर्वस हो जाता हूं. ऐसे में मैं हमेशा एक्सरसाइज करता हूं, जिसका नाम है हाऊ डू आई फील, जिसमें खुद से सवाल कर उसका जवाब देता रहता हूं.'
ऐसे कोरियोग्राफ किया गया था एनिमल का सीन
सौरभ आगे कहते हैं, 'जब दूर से मैंने देखा कि डायरेक्टर और बॉबी आपस में सीन के कोरियोग्राफ को लेकर बातचीत कर रहे थे. मैं वहां पहुंचा और मैंने एक स्टेप दिखाते हुए कहा कि हम इसे ऐसे भी कर सकते हैं. संदीप को वाकई में वो मूव अच्छा लगा. फिर बॉबी ने भी यही कहा कि और बता कैसे करेगा. फिर मैंने उसे कुछ और स्टेप्स बताए, जो दोनों को ही पसंद आया. यहां बॉबी ने वो ग्लास को सिर पर रखने का आइडिया दिया था, जिसे काफी पसंद किया गया. वो पूरा सीक्वंस ही ऑन स्पॉट प्लान किया गया था. आज उस एंट्री सीन की चर्चा है. संदीप ने फिर मुझसे आकर कहा कि अब तुम्हें भी इस सीन में डांस करना होगा. उससे पहले तक यह था कि मुझे आकर बस यही कहना था कि पापा बुला रहे हैं, मैंने भी डांस कर दिया था. यह पूरा प्रोसेस बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया था.'
शायद ही कोई एक्टर अबरार के किरदार के लिए हामी भरता!
बॉबी देओल के खूंखार के प्रोजेक्शन पर सौरभ कहते हैं, 'बॉबी बहुत ही बुरे दौर से गुजरे हैं. बीच में उनका डाउनफॉल भी रहा. उनकी स्ट्रगल अलग रही है, एक बड़े स्टार होने के बावजूद फिल्में नहीं मिलने का दर्द बहुत भयावह है. हालांकि वो एक फाइटर की तरह मुझे नजर आते हैं. ऐसी सिचुएशन से उबर कर उन्होंने खुद के लिए लड़ाई लड़ी है. जो किरदार उन्हें ऑफर हुआ है, उसे ज्यादातर स्टार एक्सेप्ट करने से शायद हिचकिचाते लेकिन उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इस किरदार को स्वीकारा है. अब ऐसा लगता है कि यह किरदार केवल वो ही कर सकते हैं. वो अपने किरदार को इंजॉय कर रहे थे. उन्हें शूट करता देखना एक ट्रीट की तरह है. वो बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं. उनका ऑरा बहुत ही पॉजिटिव है. उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल किया है.'