'हनुमान' को पहले वीकेंड में ही शानदार शुरुआत मिली थी और इसने सोमवार का सामना भी तगड़ी कमाई के साथ किया था. वर्किंग डेज में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ही हिंदी में भी 'हनुमान' जबरदस्त कमाई कर रही है और इसने 'मेरी क्रिसमस' से अच्छा कलेक्शन किया है.
तेलुगू एक्टर तेज सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' की हर तरफ चर्चा है. मकर संक्रांति वाले वीकेंड में आधा दर्जन बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई 'हनुमान' एक छोटे बजट की फिल्म है. मगर इस छोटे बजट में ही फिल्म थिएटर्स में ऐसे विजुअल्स लेकर आई है कि लोग हैरान रह जा रहे हैं. इस फिल्म का VFX और एक्शन भी बहुत कमाल है.
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से आई इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी डबिंग भी पसंद की जा रही है. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ-साथ हिंदी में भी 'हनुमान' जमकर कमाई कर रही है और ऑडियंस की फेवरेट फिल्म बन चुकी है.
पहले हफ्ते में सॉलिड टोटल के लिए तैयार 'हनुमान'
'हनुमान' को बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश की वजह से उतनी स्क्रीन्स नहीं मिल सकीं जितनी मेकर्स चाहते थे. मगर इसके बावजूद पहले ही दिन से सॉलिड रिव्यूज और ऑडियंस के जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ के बल पर इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन जुटाना शुरू कर दिया. साउथ में महेश बाबू, धनुष और शिवा कार्तिकेयन की बड़ी फिल्मों और हिंदी में बॉलीवुड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के बावजूद 'हनुमान' की सॉलिड परफॉरमेंस लगातार जारी रही.
4 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली ये फिल्म थिएटर्स में लगातार सॉलिड कमाई कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार को 'हनुमान' ने थिएटर्स में 11 करोड़ से 12 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. 6 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 80 करोड़ रुपये के करीब है. अगले दो दिन में 'हनुमान' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार नजर आ रही है.
हिंदी में भी सॉलिड कमाई
'हनुमान' के हिंदी वर्जन को भी थिएटर्स में जनता से बहुत प्यार मिल रहा है. बॉलीवुड से विजय सेतुपति और कटरीना कैफ स्टारर 'मेरी क्रिसमस' के साथ रिलीज हुई 'हनुमान', इससे ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. बुधवार को 'हनुमान' की कमाई में हिंदी वर्जन के कलेक्शन का हिस्सा 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 6 दिन में हिंदी वर्जन से ही फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. जबकि बॉलीवुड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' ने हिंदी में 12 करोड़ से थोड़ा ज्यादा ही कलेक्शन किया है.
साउथ की बड़ी फिल्मों के आगे ही नहीं, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी 'हनुमान' लगातार जमकर कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हनुमान' करीब 30 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अबतक फिल्म 120 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. तेलुगू इंडस्ट्री के यंग स्टार तेज सज्जा के लीड रोल वाली ये फिल्म बहुत तगड़ी कामयाबी लेकर आई है.