मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगी और शनि का गोचर राशि से अष्टम भाव में मकर राशि में होने से शनि की दृष्टि धन भाव में रहेगी, जिससे धन को लेकर फिज़ूलखर्ची कम ही रहेगी। किसी कार्य को लेकर कर्ज लेना या चुकाना चाहते है, तो अड़चन नहीं आएगी। मई से पहले और अक्टूबर के बाद जमीन में निवेश करने से फायदा होगा। शेयर बाजार में भी धन लगाने के लिए सितंबर के बाद का समय उत्तम रहेगा। पिता से मिलने वाली सम्पत्ति से भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा। साल के अंत मे किसी मित्र या रिश्तेदार को पुराना दिया हुआ धन भी वापस मिलने के संकेत हैं।
मेष राशिफल 2021- करियर, जॉब और बिजनेस
मेष राशि वालों को इस वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि मिलने के अच्छे आसार हैं। इस वर्ष मई से अक्टूबर तक शनि और गुरु दोनों के वक्री होने पर नौकरी और व्यवसाय दोनों के क्षेत्र मे बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता होगी और इस समय में अपनी मर्ज़ी से नौकरी न बदले और न ही व्यवसाय में अधिक निवेश करने के बारे में सोचे। अगर आपके नौकरी स्थल में कोई महिला कर्मचारी हैं, तो उससे अधिक करीबी बनाने की कोई कोशिश न करें। अगर आप साझेदारी में भी कोई काम कर रहें हैं तो वहां भी महिला मित्र से सावधान रहें। मेष राशि वालों को जून के बाद अपने कर्मचारियों की वजह से तनाव हो सकता है। बहुत ही धैर्य से सब बात संभाल लें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा। इस वर्ष अन्त में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह काम मिल सकता हैं।
मेष राशिफल 2021- पारिवारिक जीवन
मई से जुलाई तक के समय में घर में किसी तरह का खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस सुधार आएगा। वर्ष के मध्य में माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखें और बच्चों के साथ दोस्त बन कर रहें। वर्ष के अंत में नया घर या वाहन आने से आप बहुत खुशी महसूस करेंगे और परिवार का आपसी मेल-ज़ोल भी बढ़ेगा।