दिल्ली में इस बार छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा. कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए फैसला लिया गया है.
दिल्ली के मुख्य सचिव ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सभी डीएम, पुलिस, डीडीसी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नवंबर में छठ पूजा त्योहार / उत्सव को राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों / नदी तटों / मंदिरों आदि में अनुमति नहीं हो.'
बता दें कि इस साल छठ त्योहार 18 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा. 18 नवंबर को नहाय खाय है. 19 नवंबर को खरना है .20 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 21 नवंबर को उषा अर्घ्य है.