कोरोना महामारी जब से भारत में आई है, इसने हर त्योहार को अपनी जद में ले लिया है। इसके आने के बाद से क्या मंदिर क्या मस्जिद, क्या गुरुद्वारा क्या चर्च सब सूने पड़े हैं। आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है इस मौके पर कोरोना काल से पहले देशभर समेत दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में हजारों नमाजियों की भीड़ होती थी। एक अलग ही नजारा ईद की सुबह हर ओर दिखाई देता था।
बच्चों में उत्साह और बड़ों में एक माह के रोजे के बाद आए पर्व की खुशी देखते ही बनती थी। लेकिन साल 2020 में जबसे कोरोना ने भारत में कदम रखा है, ईद की तस्वीर ही बिल्कुल बदल गई है। अब यहां ईद के दिन न तो मस्जिदों में भीड़ होती है न ईदगाहों में इबादतमंद जुटते हैं।
जामा मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाके में सुबह से भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो घरों में ही नमाज पढ़ें बाहर न निकलें। उनका कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।