पाकिस्तान में ही बुआ की लड़की से शादी की थी, लेकिन उसे भारत लानें में आईं अड़चनों के चलते उसे तलाक दे दिया था
आरोपी रज्जाक के कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। इसके चलते पिछले पांच सालों में तीन बार पाकिस्तान गया था
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा से आईएसआई एजेंट रज्जाक कुंभार को गिरफ्तार किया है। रज्जाक हाल ही में वाराणसी में पकड़े गए आईएसआई एजेंद राशिद के संपर्क में था। खुफिया सूत्रों से मिला जानकारी के बाद एनआईए की टीम रज्जाक पर नजर रख रही थी। गुरुवार को टीम ने रज्जाक के घर पर छापा मारा था। इस दौरान उसके घर से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे।
रज्जाक के मोबाइल से खुला राज
गुरुवार को एनआईए की टीम ने मुंद्रा के कुंभारवास इलाके में रहने वाले रज्जाकभाई सुमारभाई कुंभार के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान टीम ने रज्जाक के घर से कई संदेहास्पद वस्तुएं मिली थीं। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया था। मोबाइल से ही जानकारी मिली थी कि वह वाराणसी में पकड़े गए राशिद के संपर्क में था। राशिद ने रज्जाक को कई फोटोग्राफ्स भेजे थे। जांच में सामने आया है कि रज्जाक ने ही एक अन्य आरोपी रिजवान के मार्फत राशिद को 5000 रुपए पेटीएम किए थे।
पाकिस्तान में ही बुआ की लड़की से शादी की थी
रज्जाक की पहले मुंद्रा में ही शादी हुई थी, लेकिन जल्द ही तलाक हो गया था। उसके चाचा, फूफा सहित कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। इसके जलते रज्जाक का पाकिस्तान आना-जाना था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रज्जाक पिछले पांच सालों में तीन बार पाकिस्तान गया था। पाकिस्तान में ही उसने बुआ की लड़की से शादी कर ली थी, लेकिन उसे अपने साथ भारत लानें में आई तकलीफों के चलते उसे भी तलाक दे दिया था।