बिहार के जमुई से एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें क्लास में एक टीचर सोते हुए नजर आए. किसी ने उनके सोने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे तरह-तरह के बहाने बनाने लगे कि क्यों वो क्लास में सो रहे थे.
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार सख्त नियम लागू करने में जुटे हैं. हालांकि, उनकी ये सख्ती भी काम नहीं कर रही है. जमुई के एक सरकारी स्कूल से जो तस्वीर सामने आई है, उससे लगता है कि यहां पढ़ाने वाले एक टीचर पर केके पाठक की सख्ती का कोई असर नहीं हुआ है. दरअसल, लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब गौरा में क्लासरूम में टीचर बच्चों को पढ़ाने की बजाय सोते नजर आए.
किसी ने उनके सोने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि मास्टर साहब को सोया देखकर बच्चे बाहर खेल रहे हैं. टीचर के सोने का वीडियो बनते देख बच्चे ने उन्हें शोर मचाकर जगाया. बच्चों द्वारा कानों के पास तेज आवाज में चिल्लाने के बाद टीचर की नींद खुली. नींद से जागने के बाद सामने कैमरा देख कर वह चौंक गए.
'100 बच्चों को पढ़ाना मामूली बात नहीं'
वीडियो में सोते हुए नजर आने वाले मास्टर साहब का नाम किशोर रंजन बताया जा रहा है. वह लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब गौरा में तैनात हैं. क्लासरूम में सोने की बात पर मास्टर साहब ने कई बातें बताईं. कभी उन्होंने सर दर्द का बहाना बनाया. तो कभी कहा कि रिश्तेदार के बेटी के शादी में गए थे, इसलिए रात में सो नहीं पाए. कभी कहा कि 100 बच्चों को पढ़ाना कोई मामूली बात नहीं है, थक जाते हैं इसलिए थोड़ा रेस्ट ले लिया. क्लास में शिक्षक के गहरी नींद में सोते हुए वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने भी चुप्पी साध ली है. बता दें इस विद्यालय में कुल 96 बच्चे नामांकित हैं. जहां एक प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक कार्यरत है.