युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. उसके हाथ में धार्मिक ध्वज है, जिसे वह लहरा रहा है. वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.
फिल्मी स्टाइल में दो स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर रील बनाने के मामले में कानपुर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों का 22500 रुपये का चालान काटा है. साथ ही कहा है कि अगर चालान नहीं भरा गया तो गाड़ियों को कुर्क किया जाएगा. जिन दो गाड़ियों का चालान कटा है, उनपर पहले से कई चालान पेंडिंग हैं. अभी तक जुर्माना राशि जमा नहीं की गई है.
अवैध नंबर प्लेट लगी जिन दो स्कॉर्पियो पर सवार होकर गंगा बैराज पर स्टंटबाजी की गई, वह अजेंद्र सिंह नाम के शख्स की की बताई जा रही हैं. इनमें एक गाड़ी पर एचएसआरपी नंबर प्लेट ना होने पर 5 हजार का एक चालान है, जबकि दूसरी गाड़ी पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से लेकर फॉल्टी नंबर प्लेट समेत विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के 15600 रुपये के कुल पांच चालान पेंडिंग चल रहे हैं.
इस पूरे मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि एमवी एक्ट के अंतर्गत दोनों गाड़ियों का चालान किया गया है. अगर चालान का भुगतान नहीं किया गया तो गाड़ी कुर्क कर ली जाएगी.
गौरतलब है कि इन्हीं दोनों स्कॉर्पियो से जानलेवा स्टंट करते हुए एक युवक के वीडियो वायरल हुए थे. वह 'अजय देवगन स्टाइल' में दो चलती हुई गाड़ियों के बोनट पर खड़े होकर भगवा ध्वज लहरा रहा था. बैकग्राउंड में धार्मिक सॉन्ग चल रहा था. उसने धोती पहन रखी थी. वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक ने कानपुर शहर के कई इलाकों में इस तरीके के वीडियो बनाए. कुछ जगह तो पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. हालांकि, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने एक्शन की मांग की तो पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद बीते दिन गाड़ी का चालान किया गया.
मालूम हो कि वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का है. वीडियो में दिख रहा युवक धार्मिक जुलूस में खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आया. बताया जा रहा है कि ये जुलूस 22 जनवरी को निकाला गया था, यानी अयोध्या के राम मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन. स्टंटबाजी का ये वीडियो akshaysengar.12 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला गया था. इसी तरह के और भी वीडियो इस अकाउंट पर हैं.