महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में 30 सितम्बर 2020 तक सबमिट होगी फिल्में
शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2020 ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। फेस्टिवल के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रत्येक राज्यो के फ़िल्म बनाने बाले निर्माताओं , निर्देशको की फ़िल्म बराबर प्राप्त हो रही हैं। इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र के नवान्तुक निर्माताओ और निर्देशको को ऐसे फ़िल्म फेस्टिवलो से फिल्में चुनें जाने पर अवसर प्राप्त होता हैं।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन फेस्टिवल में 15 अगस्त से 30 सितम्बर 020 तक ही फीचर फ़िल्म , शॉर्ट मूवी, बेबसीरीज तथा म्यूजिक एल्बम आदि आयोजक के व्हाट्सएप्प न-9935261353 पर सबमिट कर सकते हैं। सबमिट करने से पहिले ध्यान रखना हैं। कि फीचर फ़िल्म करीब दो घण्टे से ज्यादा नही होनी चाहिए और शॉर्ट मूवी, बेब सीरीज तथा म्यूजिक एल्बम करीब 10 मिनट से 30 मिनट की ही होनी चाहिये ।
फीचर फ़िल्म , बेबसीरीज , शॉर्ट फ़िल्म तथा म्यूजिक एल्बम भेजने के साथ साथ वीडियो या यूट्यूब लिंक, पोस्टर , डायरेक्टर की फ़ोटो तथा पूरा प्रोफाइल के साथ फिल्म फेस्टिवल की कामयाबी के लिए अपना परिचय देते हुए अपनी भेजी गयी फिल्म बारे में बताते हुए ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल की सफलता के बारे में करीब 10 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना अनिवार्य हैं।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर ,ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया। कि दिनांक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 को होने बाले ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ मुम्बई के फ़िल्म कामगार यूनियन के नेता , सिद्धि टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ. प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता ,निर्देशक सुरजीत सिंह ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे वहीँ ललित शुक्ला लेखक , निर्देशक हिंदी व भोजपुरी फिल्में लिख व निर्देशित कर चुकें फिल्में दूल्हा बाबू, बाँके बिहारी एम एल ए, राज़ ही राज़, कामाक्षी,एक ही भूल,माई त बस माई बाड़ी,बनारसवाली, पिंजरा के पंछी,अप्सरा, जिंदा दिल,बैरी भइले सैया हमार,अर्जुन पंडित,तुलसी ,पिया के घर प्यारा लगे,नई रश्में नई कसमें,निर्देशित फिल्में- बैरी भइले सैया हमार, जिन्दा दिल, 25 से ज्यादा फिल्मो के एसोसिएट डायरेक्टर रहे ललित शुक्ला बरिष्ठ अतिथि होंगे और एच.पी फिल्म्स एंड अड़ी कास्टिंग एजेंसी मुम्बई एवं बेबाक बोलीवुड खबरें के प्रधान सम्पादक माननीय एन.एस. पांचाल मुख्य स्पीकर होगें।