हिंदुस्तान : आज अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठवें अवतार के रूप में भगवान परशुराम जी प्रकट हुए हैं। हमारे ग्रंथो के अनुसार, जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ा, सृष्टि के पालन कर्ता भगवान विष्णु ने अवतार लिया है। इसी क्रम में भगवान परशुराम जी अवतरित हुए जिहोंने अधर्म के मार्ग पर चलने वालों का संहार कर धरती पर धर्म की स्थापना की। इसीलिए हम सब सनातन धर्मी भगवान जी के जन्मोत्सव को मनाते हैं। ये बातें किसान मजदूर सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश दूबे उर्फ जेपीभैया जी ने हिंदुस्तान की आवाज न्यूज़ से बातें करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप में व सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया जा रहा है।
हिंदुस्तान की आवाज न्यूज़ से बात करते हुए जेपीभैया ने कहा कि परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमें इस समय भगवान परशुराम जयंती को बहुत ही सादगी से मनाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान परशुरामजी ने कहा था कि अन्याय को सहन करने वाला, चुप रहने वाला अन्याय करने वाले से बड़ा पापी होता है। अतः हमें भी समाज के कल्याण के लिए आवाज उठानी चाहिए।