‘यूपी-बिहार के भइये’…चन्नी का ये बयान मिस्टेक बनेगा या मास्टर स्ट्रोक?

‘यूपी-बिहार के भइये’…चन्नी का ये बयान मिस्टेक बनेगा या मास्टर स्ट्रोक?

पंजाब विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में सत्ता में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है तो आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के लिए बेताब है. ऐसे में कांग्रेस के सीएम चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की सियासी जंग को चन्नी बनाम भगवंत मान की बजाय चन्नी बनाम केजरीवाल बनाने में जुटे हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस पंजाब बनाम बाहरी को मुद्दा बना रही है.

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में चल रहा है और सियासी दलों के बीच शह-मात का खेल जारी है. पंजाब में इस बार सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर दांव आजमाने के लिए तैयार है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को यहां में राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि चन्नी का यह बयान पंजाब में कांग्रेस के लिए मिस्टेक बनेगा या फिर मास्टर स्ट्रोक साबित होगा.

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को घेरने के लिए ममता बनर्जी ने बंगाली अस्मिता, बंगाली मान सम्मान और 'बंगाल में बंगाली' का दांव खेला था. ममता का यह सियासी दांव कामयाब रहा था. यही वजह है कि ममता की तर्ज पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चलते नजर आ रहे हैं.कांग्रेस पार्टी और चन्नी अपने दो प्रमुख प्रतिद्वंदियों  बीजेपी और आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए पंजाब अस्मिता और पंजाब में पंजाबी राज का दांव चल रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था

कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने रोपड़ में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल की शुरुआत आरएसएस से ही हुई है. उन्होंने कहा कि मंच पर बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है.

प्रियंका गांधी की इस बात से सीएम चन्नी जोश में आ गए और अपने हाथ में माइक लेकर बोले कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे. इस बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हुई और यूपी की अस्मिता से जोड़ा तो चन्नी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आम आदमी पार्टी वालों के लिए कहा था. प्रवासी तो हमारे साथ जन्मों से जुड़े हुए हैं. यह देश एक गुलदस्ता है. कोई कहीं भी आ-जा सकता है, लेकिन दिल्ली वाले आकर पंजाब में राज नहीं कर सकते. चन्नी ने साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल को टारगेट किया.
चन्नी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ा पलटवार किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा है तो प्रियंका गांधी भी तो उत्तर प्रदेश से हैं. उन्हें चरणजीत चन्नी क्या कहेंगे. वहीं, आजतक के कार्यक्रम में भगवंत मान ने भी कहा था कि केजरीवाल दिल्ली वाला है तो अमित शाह, गजेंद्र शेखावत और प्रियंका कहां की है. ये सभी दिल्ली में रहते हैं और केजरीवाल वहां से विधायक हैं.





  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M