राजस्थान के बाड़मेर जिले (Rajasthan Barmer) में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों के पास से 179 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्कॉर्पियों जब्त की है. दोनों तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.
राजस्थान में बाड़मेर पुलिस (Rajasthan Barmer Police) ने दो डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 179 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो जब्त की है. ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भादरेस गांव से डोडा तस्कर स्कॉर्पियो से डोडा लेकर बाड़मेर पहुंच रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी परबतसिंह के नेतृत्व में पुलिस भादरेस गांव पहुंची. यहां पुलिस ने स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 179 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर स्कॉर्पियो जब्त की.
आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया केस
थानाधिकारी परबतसिंह ने बताया कि पुलिस ने दुदाबेरी निवासी प्रकाश सेन और बिशाला आगोर निवासी हिम्मताराम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपियों से डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त और सप्लाई के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.