ऋषि कपूर को गुजरे पूरा एक साल हो गया है। 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया से उनका निधन हो गया था। ऋषि की पहली डेथ एनिवर्सरी पर कई फिल्मों में उनकी हीरोइन रहीं जूही चावला ने अपने जज्बात शेयर किए। जूही ने बताया कि ऋषि हर दिन दो शिफ्टों में काम करते थे, लेकिन कभी किसी शूट के लिए लेट नहीं होते थे। जूही ने बताया कि आखिरी सालों में भी ऋषि के अंदर इतनी एनर्जी थी कि देर रात तक शूटिंग करने के बावजूद वे थकते नहीं थे। पढ़िए ऋषि के लिए जूही के जज्बात, उन्हीं की जुबानी...
उनकी मौजूदगी से मैं घबराई रहती थी
हैरान... शब्दों से परे दुखी... तहस-नहस सी फीलिंग... अब भी विश्वास नहीं होता कि चिंटूजी हमारे बीच नहीं हैं। पहली फिल्म 'कयामत से कयामत' के बाद से ही मैंने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया था। उनके साथ पहली फिल्म 'घर घर की कहानी' थी। उनकी मौजूदगी से मैं घबराई रहती थी। दुआ करती थी कि उनके सामने कहीं अपने डायलॉग्स न भूल जाऊं। बेवकूफ न लगूं। वे हमेशा फ्रेंडली रहे, पर जरा डिटैच्ड भी रहते थे। वे रोजाना दो शिफ्टों में काम करते थे। अलग-अलग स्टूडियो में शूट करने जाते थे, मगर मजाल जो कभी कहीं लेट हो जाएं।