UP Election Result: जानें कौन है वहां? यूपी की वो सीटें जहां न BJP आगे, न समाजवादी पार्टी

UP Election Result: जानें कौन है वहां? यूपी की वो सीटें जहां न BJP आगे, न समाजवादी पार्टी

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के रूझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. पिछली बार 47 सीटों पर सिमटी समाजवादी पार्टी इस बार 100 के पार जाती दिख रही है.

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रूझानों में बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटती दिखाई दे रही है. अब तक जो रूझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, पिछले चुनाव में 47 सीटों पर सिमटी समाजवादी पार्टी इस बार 100 का आंकड़ा पार करती दिख रही है. हालांकि, कुछ सीटें ऐसी भी जहां न तो बीजेपी आगे है और न ही समाजवादी पार्टी. इनमें से 4 सीटों पर बीएसपी तो 3 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

इन 4 सीटों पर बीएसपी आगे

1. जलालपुर

अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के डॉ. राजेश सिंह आगे चल रहे हैं. हालांकि, यहां सपा के उम्मीदवार राकेश पांडे से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. अभी तक की गिनती में दोनों के बीच अंतर बहुत ज्यादा है. 2017 में ये सीट बीएसपी के पास थी.

2. रसारा

बलिया की रसारा सीट पर भी बीएसपी आगे हैं. यहां से बीएसपी उम्मीदवार उमाशंकर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महे्ंद्र हैं. बीजेपी के उम्मीदवार बब्बन तीसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर 2017 में भी बीएसपी ने जीत हासिल की थी.

3. मेंहदावाल

संत कबीर नगर जिले की मेंहदावाल सीट पर बीएसपी के मोहम्मद तबीश खान आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के अनिल कुमार त्रिपाठी हैं. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 

4. सहसवान

बदायूं की सहसवान सीट से बीएसपी के मुसर्रत अली आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के धीरेंद्र कुमार भारद्वाज हैं. हालांकि, दोनों के बीच अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. तीसरे नंबर पर सपा के ब्रजेश यादव हैं. 2017 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी. 

इन 3 सीटों पर कांग्रेस आगे

1. बीलग्राम-मल्लावान

हरदोई जिले की बीलग्राम-मल्लावान सीट से कांग्रेस के सुभाष पाल बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष कुमार सिंह आशु हैं. बीएसपी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. 2017 में यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

2. रामुपर खास

प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास उन 7 सीटों में शामिल हैं, जहां से कांग्रेस ने 2017 में जीत हासिल की थी. इस बार भी यहां से कांग्रेस की आराधना मिश्रा आगे चल रहीं हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार हैं. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार अभी अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. 

3. किदवई नगर

कानपुर नगर की किदवई नगर सीट पर अभी कांग्रेस के अजय कपूर आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के महेश कुमार त्रिवेदी हैं. दोनों के बीच अभी बहुत मामूली सा अंतर बना हुआ है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

कुंडा से राजा भैया आगे
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव हैं. यहां से बीजेपी की सिंधुजा मिश्रा सेनानी तीसरे नंबर पर हैं. 2017 में भी इस सीट से राजा भैया ने ही जीत हासिल की थी.














  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M