Breaking News:

Multibagger Stock : तीन साल में ही 25 रुपये वाला शेयर 225 पर पहुंचा... जानिए क्या है कारोबार

Multibagger Stock : तीन साल में ही 25 रुपये वाला शेयर 225 पर पहुंचा... जानिए क्या है कारोबार

Optiemus Infracom Limited के स्टॉक ने कम समय में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. तीन साल पहले यानी 19 जून 2020 को ये 24.95 रुपये के लेवल पर था, जो सोमवार को खबर लिखे जाने तक 224.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार (Stock Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो, लेकिन इसमें कोई-न-कोई स्टॉक ऐसा साबित होता है, जो अपने निवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है टेलीकॉम कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड (Optiemus Infracom Shares) के शेयर ने, जो महज तीन साल में 24 रुपये से 228 रुपये पर पहुंच गया है. 

तीन साल में कहां से कहां पहुंचा?

वैसे तो शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले कई स्टॉक हैं, जिनमें निवेश इन्वेस्टर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. लेकिन इनमें से Optiemus Infracom जैसे कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने कम समय में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. तीन साल पहले यानी 19 जून 2020 को ये 24.95 रुपये के लेवल पर पर था, जो सोमवार को खबर लिखे जाने तक 224.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, इस शेयर की कीमत में इन वर्षों में गिरावट जरूर देखने को मिली है, इसके बावजूद ये मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. 

1 लाख का निवेश बन गया 10 लाख

 ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के स्टॉक ने बीते एक महीने में ही 24 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में इस शेयर से मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो वह अब बढ़कर करीब 10 लाख रुपये हो गया होगा. ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड 17 जून, 1993 को स्थापित  की गई थी और ये स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी के पास भारतीय उपमहाद्वीप में मोबाइल और दूरसंचार उत्पादों के प्रबंधन, वितरण और विपणन सहित बहु-डोमेन का 25 वर्षों का अनुभव है.

ऐसा रहा 3 साल का सफर 

इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 378.75 रुपये है, जबकि इसका 52 सप्ताह का लो-लेवल 160.30 रुपये है. बीते तीन साल के सफर पर नजर डालें तो 19 जून 2020 को एक स्टॉक की कीमत 24.95 रुपये थी. इसके एक साल बाद यानी 18 जून 2021 को एक शेयर की कीमत बढ़कर 133.60 रुपये हो गई. फिर एक साल बाद 17 जून 2022 को ये स्टॉक उछलकर 259.90 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं 2023 में इसकी कीमत कम जरूर हुई है, लेकिन फिर भी ये 225 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

शेयर बाजार में गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ता गया मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और और निफ्टी में गिरावट आती गई. Sensex जहां करीब 180 अंक की उछाल के साथ 63,563.75 के स्तर पर खुला था और खबर लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे पर 179.42 अंक टूटकर  63,205.16 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं Nifty की शुरुआत 50 अंक की बढ़त के साथ 18,876.20 के लेवल पर हुई थी और खबर लिखे जाने तक ये 62.30 अंक फिसलकर 18,763.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M