Breaking News:

महिला की करंट से मौत के बाद 'कठघरे' में रेलवे! पति ने की सख्त एक्शन की मांग

महिला की करंट से मौत के बाद 'कठघरे' में रेलवे! पति ने की सख्त एक्शन की मांग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट के चलते हुए महिला की मौत के मामले में उसके पति ने रेलवे पर सवाल खड़े किए हैं. साक्षी के पति अंकित ने कहा है कि इस हादसे  के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. 

रेलवे की लापरवाही के कारण जान गंवाने वाली महिला साक्षी आहूजा (38) के पति अंकित ने इस हादसे पर सवाल खड़े करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है. अंकित ने बताया कि उनका परिवार वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था. उन्होंने रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म की तरफ जैसे ही कदम बढ़ाया वहां पानी पड़ा हुआ था, जैसे ही साक्षी का कदम पानी में पड़ा, वह करंट की चपेट में आ गई और वहीं गिर गई.

अंकित ने आगे बताया कि बच्चे ने पहले पोल को नहीं छुआ था. इस बीच मां को बचाने के लिए साक्षी की 6 साल की बच्ची आगे, लेकिन वहां खड़े एक सज्जन ने उसको रोक दिया, जिससे उसकी भी जान बच गई. उन्होंने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, वहां कोई एंबुलेंस तक मौजूद नहीं थी. साक्षी को वैन में लेकर लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने डेथ ऑन अराइवल बताया. अब अंकित चाहते हैं कि उनकी पत्नी के साथ जो हादसा हुआ उसके लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं,  उनको कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरीके के हादसे का कोई शिकार ना हो.

वाटर लॉगिंग की वजह से हुआ हादसा

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी. दरअसल, महिला जब स्टेशन जा रही थी, उस समय बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग हो चुकी थी. रास्ते में भरे पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे का सहारा लिया तो करंट का झटका लग गया. आसपास के लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.  

रात से ही हो रही थी तेज बारिश

रेलवे के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा नाम की महिला सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं. महिला के साथ दो अन्य महिलाएं और 3 बच्चे थे. वहां रात से ही तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से वहां स्टेशन के आसपास  पानी भरा हुआ था.

खंभे के आसपास खुले पड़े थे बिजली के तार

बताया जा रहा है कि जो खंभा लगा है, उस पर बिजली के खुले हुए तार थे, इसी वजह से करंट आ गया. महिला के रास्ते से निकलते वक्त उन्हें करंट का झटका लग गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रेलवे के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार इसमें किसकी लापरवाही थी.


  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M