Breaking News:

कम कीमत...नया रंग-रूप! कल लॉन्च होगी OLA की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बस इतनी

कम कीमत...नया रंग-रूप! कल लॉन्च होगी OLA की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बस इतनी

Ola S1 Air में कुछ नए बदलाव किए हैं, इसमें बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे. ये स्कूटर पहले से और भी बेहतर परफॉर्मेंस देगी. ये ब्रांड के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ती स्कूटर है, लेकिन कम दाम में खरीदने के लिए ग्राहकों के पास महज इसी महीने तक का मौका है.

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA कल यानी कि 28 जुलाई 2023 से अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के लिए पर्चेजिंग विंडो (Purchasing Window) ओपन कर रही है. कंपनी ने अपने आने वाले इस स्कूटर की कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया है, जो कि इसे ब्रांड के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ती स्कूटर बनाता है. इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

ध्यान रहे कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस तो ये कीमत केवल 31 जुलाई तक के लिए ही वैध होगी, इसके बाद स्कूटर के दाम बढ़ा दिए जाएंगे. ऑफर खत्म होने के बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होगी. यानी कि ग्राहकों को तकरीबन 10,000 रुपये और ज्यादा देने होंगे. कंपनी अगस्त महीने से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू करेगी.

OLA ने बीते साल अक्टूबर महीने में S1 Air को अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर पेश किया था, जो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका. अब कंपनी ने इसमें कुछ नए बदलाव किए हैं, इसमें बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर पहले से और भी बेहतर परफॉर्मेंस  देगी. इस स्कूटर को नए नियॉन ग्रीन (Neon Green) कलर में पेश किया जा रहा है, जो कि काफी आकर्षक है.  

कैसी है नई OLA S1 Air:

कंपनी का दावा है कि, इस स्कूटर की टेस्टिंग 5 लाख किलोमीटर तक की गई है. शुरुआत में इसे 2.7kW मोटर के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब इसे 4.5kW यूनिट के साथ अपग्रेड किया गया है. इसमें बेल्ट-ड्राइव के बजाय हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जैसा कि आपको S1 और S1 Pro में देखने को मिलता है. इसके अलावा कंपनी  ने इस स्कूटर में कुछ और भी बदलाव किए हैं ताकि इसकी कीमत को कम किया जा सके.

जैसे कि इसमें फ्रंट में मोनोशॉक सस्पेंशन के बजाय टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है. वहीं पीछे की तरफ भी यही बदलाव किए गए हैं. स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा पीछे के हिस्से में दिए जाने वाले ग्रैब रेल को भी बदल दिया गया है.

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

Ola S1 Air में कंपनी 3kW की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 125 कि  किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. हालांकि अभी इसके चार्जिंग टाइम के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. 

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M