Breaking News:

आज से घर-घर पहुंचेगा अक्षत निमंत्रण, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ये है संघ और VHP का प्लान

आज से घर-घर पहुंचेगा अक्षत निमंत्रण, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ये है संघ और VHP का प्लान

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए आज से घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुंचेगा. निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया जाएगा.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए आज से घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुंचेगा. निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', प्रभु राम का चित्र और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा. पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है, जिसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या ना पहुंचे. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करें इस बात की जानकारी भी पत्रक में दी गई है. 

बांटे जाने वाले इस पत्रक में कहा गया है कि लोग 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिर में आयोजन करें. दीपावली जैसा उत्सव मनाएं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या में बोलते हुए लोगों से 22 जनवरी को दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की थी. 

संघ और VHP का प्लान

बता दें कि पूरे देश में अक्षत निमंत्रण बांटने की जिम्मेदारी संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संभालेंगे. इसके लिए अलग अलग टोलियां तैयार की गई हैं. रामलला के मंदिर में पूजित अक्षत को अलग-अलग राज्यों में, उसके बाद अलग-अलग ज़िलों में ले जाया जाएगा. अक्षत के साथ प्रभु राम का चित्र और नए राम मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा. साथ ही मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा 

मालूम हो कि अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है. रामलला की इस प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. अयोध्या में 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है. इसकी ऊंचाई लगभग 162 फीट की होगी. इस पूरे मंदिर परिसर में भगवान राम के मंदिर के साथ ही और भी 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं. मंदिर के मुख्य द्वार को सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा.

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है. ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M