Breaking News:

सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार, वकील ने लगाई अर्जी

सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार, वकील ने लगाई अर्जी

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के मामले में सीमा के वकील ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई है. वकील ने याचिका में कहा है कि सीमा ने सचिन से शादी की है. वह सचिन की पत्नी है. इसलिए उसे भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए. बता दें कि सीमा से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है.

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई है. सीमा के वकील AP Singh ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई है. इस याचिका में सीमा के वकील ने कहा है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है. वह सचिन की पत्नी है. समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिले.

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी तक सीमा पार से गोलियां आती थीं, अब डोली आई है, लोगों को इस पर भी परेशानी हो रही है. सीमा ने सचिन से सच्चा प्यार किया है. हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है. सीमा के पास शादी का रिकॉर्ड भी है.

'संदेह है तो लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट करवा लें'

एपी सिंह ने कहा कि अगर फिर भी संदेह है तो उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या किसी भी एजेंसी से जांच कराई जा सकती है. इस दौरान जांच में अगर दोषी हो तो दोषी की तरह उस पर कार्रवाई करें. और अगर वह निर्दोष है, अगर उसने सच्चा प्यार किया है, अगर उसने सचिन को चाहा है, अगर उसने हिंदू धर्म ग्रहण किया है तो उसके चार बच्चे, सीमा और उसके पति सचिन को सुरक्षा दी जाए.

समय-समय पर मिलती रही है विदेशियों को नागरिकता

सीमा के वकील ने कहा कि देश में समय-समय पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, बर्मा के लोगों को समय-समय पर इस देश में नागरिकता मिलती रही है. उसी तरह सीमा को भी भारत की नागरिकता मिले. सचिन जो कि यहां का मूल नागरिक है, उसकी धर्म पत्नी है. उसके बच्चों का पालन हो. उनको सुरक्षा मिले, संरक्षण मिले.

बता दें कि सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने दो दिन तक घंटों पूछताछ की. पाकिस्तान से आने वाली सीमा पर जासूस होने का शक जताया गया तो जांच एजेंसियों ने सख्ती से पड़ताल की. इस दौरान कई ऐसी बातें सामने आईं, जिनसे संदेह पैदा हो गया.

2019 से शुरू हुई थी सीमा-सचिन की लवस्टोरी

दरअसल, सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लवस्टोरी साल 2019 से शुरू हुई थी. कोरोना काल में लोग घरों में कैद थे, उस दौरान पाकिस्तान में सीमा और नोएडा में सचिन पबजी खेलते थे. ऑनलाइन वारगेम खेलते हुए दोनों ने एक-दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया.

वीडियो पर घंटों बात करते थे सीमा और सचिन

सीमा हैदर और सचिन दोनों एक-दूसरे से घंटों बातें करते थे. वीडियो कॉल पर एक-दूसरे को देखते थे. धीरे-धीरे दोनों का प्यार इतना ज्यादा गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. दोनों के सामने मिलने और शादी करने को लेकर तमाम चुनौतियां थीं. सीमा शादीशुदा थी, उसके चार बच्चे भी थे.

सीमा ने कहा- गुलाम हैदर से हो चुका है तलाक

सीमा का कहना है कि उसका तलाक हो चुका था. उसका पति गुलाम हैदर सऊदी चला गया था, जो वापस नहीं आया. उसने तलाक दे दिया था. पिता के न रहने के बाद उसका रिश्ता खराब हो चुका था. ऐसे में उसने तय कर लिया कि सचिन के साथ ही रहना है.

खुद का और बच्चों का पासपोर्ट बनवाकर आ गई नोएडा

सीमा ने धीरे-धीरे पैसे जुटाए और अपना और बच्चों का पासपोर्ट तैयार कराया. इसके बाद वह नेपाल पहुंची, जहां सचिन भी पहुंचा. दोनों एक होटल में 7 दिन रहे और फिर सीमा अवैध तरीके से नेपाल से नोएडा पहुंच गई. 















  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M